Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

भूगर्भ जल सप्ताह के अंतर्गत बरेली में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

विकल्प संस्था व भूगर्भ जल विभाग के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन

whatsapp    

बरेली - भूगर्भ जल सप्ताह के अंतर्गत आज विकल्प संस्था एवं भूगर्भ जल विभाग बरेली के संयुक्त तत्वावधान में गांधी उद्यान में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विकल्प संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने कहा भूगर्भ जल के दोहन की नई टेक्नोलॉजी ने लाखों वर्षों में भूगर्भ में एकत्रित जल कुछ ही वर्षों में समाप्त कर दिया है अगर हम भूगर्भ जल संचयन के प्रति सचेत नहीं हुए तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा की समय की जरूरत है आप अपने हाथों में कुदालें उठाएं और जहां कहीं भी बंजर स्थान देखें वहां नए तालाबों का निर्माण करें यही समय का युग धर्म है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर गार्डन के पार्षद राजेश अग्रवाल ने सरकारी विभागों द्वारा ही जल के दुरुपयोग पर चिंता जताई और नगर निगम की ओर से भूगर्भ जल संचयन के प्रयासों में तेजी लाने का वादा किया। विशिष्ट अतिथि डॉ कौशल कुमार ने विकल्प संस्था के श्रमदान द्वारा तालाब खोदे जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि सब लोगों को इस काम में हाथ बढ़ाना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि पानी का उपयोग करते समय हमें सचेत रहना होगा और पानी की हर बूंद की कीमत समझना होगी। डॉक्टर ए सी सक्सेना ने कहा वृक्षारोपण और जल संचयन हमारे सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल होना चाहिए। ए के सूरी ने जल बचाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।


सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट गणेश सिंह नेगी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए विभाग की तरफ से चल रहे कार्यक्रमों और नए नियमों की जानकारी दी। भूगर्भ जल विभाग द्वारा लगाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सैकड़ों आगंतुकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेल्फी अपडेट कर जल बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में दीक्षित जी जितेंद्र यादव, अमित, सौरभ, करिश्मा, निकेत, कमल का सहयोग रहा। छोटे-छोटे बच्चों ने भी प्ले कार्ड के माध्यम से जल बचाने का संदेश देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

whatsapp whatsapp