Skip to content
बरेली - बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मियों ने दिया धरना।

आज अपनी मांगों को लेकर अस्थाई कर्मियों ने शरद कृष्ण मुनीम के नेतृत्व में प्राचार्य कार्यालय पर धरना दिया, दिन भर कर्मचारी नारेवाजी करते रहे। हरीश मौर्य ने कहा कि कल तक का समय है यदि हमारी सेवा विस्तार व अन्य मांगों पर संतोषजनक जवाब तुरन्त नहीं मिलता है तो फिर आंदोलन को तालाबंदी में बदला जाएगा, श्रीराम , दीपक, कुलदीप, राजराम, भीकम सिंह, दोदराम रमेश , लालू आदि कर्मचारी मौजूद रहे