Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बदायूं के शिक्षामित्रों ने तिरंगा रैली निकाल विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसदों और विधायकों को सौंपा ज्ञापन

whatsapp    

बदायूं - उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर जनपद बदायूं में जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में जनपद के शिक्षामित्रों ने खेड़ा नवादा से सांसद संघमित्रा मौर्य के आवास तक पैदल मार्च करते हुये 500 के लगभग शिक्षामित्रों ने जोर-जोर से नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। सांसद कार्यालय पहुँच कर सांसद  को ज्ञापन दिया, सांसद सांसद संघमित्रा मौर्य ने शिक्षामित्र से कहा कि वे शिक्षामित्र के पक्ष में अपना समर्थन पत्र बनवाकर अपने साथ दिल्ली ले जाकर जो शिक्षामित्रों के मांग पत्र के साथ प्रधानमंत्री  को प्रेषित करने का काम करेंगी तथा मुख्यमंत्री महोदय के लिए भी समर्थन पत्र लिखकर दिया।


उसके पश्चात जनपद बदायूं के भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह, जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक के आवास पर पहुंचकर सभी शिक्षामित्र ने उनसे अपनी पीड़ा व्यक्त की।


और पाठक जी द्वारा माननीय सुरेश खन्ना जी वित्त मंत्री को फोन करके शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करने की पैरवी की।


त्पश्चात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर बदायूँ के जिला अध्यक्ष माननीय राजीव गुप्ता जी को ज्ञापन दिया जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र उपाध्याय ने गुप्ता जी को शिक्षामित्र की पीड़ा से अवगत कराया और श्री राजीव गुप्ता जी ने समर्थन पत्र लिखवाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित किया।

स अवसर पर सत्येंद्र उपाध्याय, धर्मपाल सिंह राजपूत ,रईस अहमद श्याम निवास शमीम हुसैन कादरी, अनिल यादव ,रक्षपाल कश्यप, मुकेश बाबू, ओमेंद्र शर्मा, गजेंद्र राजपूत, महेंद्र पाल सिंह, बच्चन खाँ , बबिता कुमारी ,आशा कश्यप ,सुनीता कुमारी, संतोष कुमारी, ममता मोर्य, पूनम देवी ,धनवती देवी, सुमन राठौर सोनवती, मीरा देवी,रजनी देवी, आदर्श कुमारी भुबनेन्द्र पाल प्रताप सिंह ,विजेंद्र पाल सिंह भुवनेश यादव संजय शर्मा वीरेंद्र राजपूत, रामनरेश, रजनी सिंह , सत्यवीर यादब, पुष्पेन्द्र कुमार , धनुष पाल , गजेन्द्र शाक्य, यादराम शाक्य सहित सैकड़ो पदाधिकारी और शिक्षामित्र उपस्थित रहे।


यहां क्लिक करके हमें  यूट्यूब 

फेसबुक   ट्विटर इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


whatsapp whatsapp