Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

केवल योग ही शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुख का साधन - सुचित मलिक

whatsapp    

बिजनौर - 21 जून 2022 को प्राथमिक विद्यालय सुन्दरपुर , विकास खण्ड मौहम्मद पुर देवमल जनपद बिजनौर मे योग दिवस का आयोजन प्रातः 7:30 बजे से प्रधानाध्यापक सतीश कुमार के निर्देशन एवं शिक्षामित्र सुचित मलिक के संचालन मे आयोजित किया गया। 


इस अवसर विद्यालय के शिक्षामित्र सुचित मलिक ने योग दिवस पर प्रकाश डालते जीवन मे योग की आवश्यकता के बारे मे बताया और कहा कि योग करने से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होता है । एक आदर्श और संयमित जीवन जीने के लिए योग करना नितांत आवश्यक है। व्यक्ति को प्रतिदिन कुछ समय योग साधना मे व्यतीत करना चाहिए। आज जिस प्रकार मनुष्य भागदौड का जीवन जी रहा है, उसे अपने लिए समय नही है इसलिए ही मनुष्य का शरीर बीमारियो का घर बनता जा रहा है, इन सब से बचने का सबसे उत्तम उपाय प्रतिदिन कुछ समय योग अवश्य करना चाहिए। 


इस अवसर विद्यालय के शिक्षक आकाश कुमार जिंघाला एवं प्रवीण कुमार ने पूर्ण सहयोग किया । सभी अध्यापको एवं छात्रो ने योग किया।

whatsapp whatsapp