Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन राष्ट्रीय कौन्सिल की दो दिवसीय बैठक आयोजित

whatsapp    

बरेली- अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन राष्ट्रीय कौन्सिल की दो दिवसीय बैठक कामरेड ई एम एस नम्बुदरीपाद एकेडमी, त्रिवेन्द्रम में अध्यक्ष कामरेड विजयराघवन की अध्यक्षता में हुयी .

बैठक में गत एक वर्ष की आन्दोलनात्मक व संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट महासचिव कामरेड बी वेंकट ने रखी।


आन्दोलनात्मक और संगठनात्मक  रिपोर्ट पर बंगाल, केरल, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु , कर्नाटक, तेलंगाना , बिहार, प्रदेश, उडीसा, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजिस्थान,  उ प्र के साथियों ने चर्चा में हिस्सा लिया।


उ प्र की ओर से संगठन व भविष्य की योजना पर सह सचिव राजीव शान्त (बरेली) ने अपनी बात रखते हुये कहा उ प्र में जबसे भाजपा सरकार आयी है काम करने की परिस्थितियां कठिन हुयी हैं , प्रदेश सरकार का दमनात्मक रवैय्या है ।आगामी नवम्बर माह में त्रिवार्षिक राज्य सम्मेलन बरेली में आयोजित होगा, इसके पूर्व तीन चार वर्ष पहले ये सम्मेलन देवरिया में आयोजित किया गया था। इसके पूर्व गांव, ब्लाक, जिला सम्मेलन पूरे प्रदेश में करके राज्य सम्मेलन के लिये प्रतिनिधि चुने जायेंगे, जो आगामी तीन वर्ष के लिये योजना बनाते हुये नये नेतृत्व को चुनेंगे।


 आन्दोलन पर प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने उ प्र की ओर से बात रखते हुये गत एक वर्ष में हुये मुख्य आन्दोलनो की जानकारी दी।


 बैठक में बंगाल, केरल, आन्ध्रा, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, त्रिपुरा, बिहार, हरियाणा, पंजाब, उडीसा, राजिस्थान सहित उ प्र के साथियों ने हिस्सा लिया।


उ प्र से चार साथियों राजीव शान्त, सतीश कुमार, बी एल भारती, रामनिवास यादव ने हिस्सा लिया।

बैठक में सर्वसम्मत्ति से मनरेगा बजट बढाने,दो सौ दिन काम व छ सौ रु मजदूरी देने, दलित सवालों , महिला उत्पीडन, मनरेगा व राशन वितरण में भ्रष्टचार के खिलाफ व राशन कार्ड बनवाने, मनरेगा जाब कार्ड बनवाने आदि मुद्दों पर आने वाले दीनों में आन्दोलनात्मक कार्रवाई आयोजित करने का मुख्यतया फैसला लिया।

आगामी फरवरी माह में यूनियन का राष्ट्रीय महाधिवेशन पशि्म बंगाल में आयोजित करने का फैसला लिया गया।

whatsapp whatsapp