Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

यूटा की जिला स्तरीय मीटिंग में उठे शिक्षकों के मुद्दे

यूटा की मासिक बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

whatsapp    

बरेली - यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) बरेली की जिला स्तरीय मीटिंग गांधी उद्यान में जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें विभिन्न ब्लॉक से आए हुए यूटा के पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने ब्लॉक स्तर पर विभाग में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसमें जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को बिथरीचैनपुर अध्यक्ष जितेंद्र पाल ने अवगत कराया कि खंड शिक्षा अधिकारी सीसीएल एवं मेडिकल के अनुमोदन को बिना कारण बताएं रिजेक्ट किए जा रहे हैं साथ ही इस समय डीबीटी का कार्य एक बड़ी चुनौती के रूप में हैं जिसमें काफी बच्चे बाहर रह रहे हैं जिनको कि शिक्षकों द्वारा कई बार पूर्ण  इत्यादि से सूचना देने के बावजूद भी नहीं आ रहे हैं।


जिला संयुक्त मंत्री देवराज भारती ने बताया इस वक्त सबसे बड़ी समस्या अध्यापकों के सामने आधार कार्ड की आ रही है जिसको कि कैंप लगाकर न्याय पंचायत स्तर अथवा बीआरसी पर बनवाए जाएं। आलमपुर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद गुर्जर ने बताया कि पूरे जिले में सफाई कर्मचारियों की समस्या विकराल बनी हुई है। अधिकांश स्कूलों में कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आता है और सरकार का स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान है अब ऐसे में विद्यालयों की सफाई शिक्षक अपने स्तर से करा रहा है। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया अगले सप्ताह इन सभी समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डीपीआरओ बरेली को लिखित ज्ञापन देंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, राज पल्याल, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, विनोद कुमार, सुनील कोली, हेमंत कुमार महिला जिला उपाध्यक्ष सविता हीरोलिया, प्रीति सिंह, अंकित कुमार, रमेश मौर्य, अरविंद कुमार, भूपेंद्र नाथ, सीरत खान, प्राची, विवेक कुमार, सतवीर पाल, महावीर प्रसाद, बलविंदर सिंह, अमर गौतम, राजेश्वर सिंह यादव, प्रदीप सिंह यादव, पवन दिवाकर, धर्मेंद्र वर्मा पुष्पेंद्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp