Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

whatsapp    

बरेली- उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज, बरेली पर यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के नियम इत्यादि पर चर्चा की गई और शरदकांत शर्मा जिला कमिश्नर स्काउट द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गई ।


 कुसुम लता राजपूत  प्रधानाचार्य, अनु पाराशरी जिला कमिश्नर गाइड, जगमोहन सिंह जिला सचिव ,पुष्पकांत शर्मा, गौरव पाठक, नईम अहमद इत्यादि का सहयोग रहा ।


कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट,गाइड, रोवर और रेंजर उपस्थित रहे।


whatsapp whatsapp