Skip to content
सुभाष चौधरी वरिष्ठ पत्रकार
बरेली - सेंट्रल बैंक की हड़ताल के दूसरे दिन भी जारी रही, बरेली क्षेत्रीय कार्यलय के समक्ष जबरदस्त प्रदर्शन हुआ जिसकी यूनाइटेड फोरम और यूपी बी ई यू का समर्थन रहा, शाम 5 बजे क्षेत्रीय कार्यलय के समक्ष यू पी बी ई यू के अध्यक्ष रंजन मोहिले की अध्यक्षता में प्रदर्शन शुरू हुआ, यूनाइटेड फोरम के संयोजक दिनेश सक्सेना ने सेंट्रल बैंक मैनेजमेंट के तानाशाही रवैए की भर्त्सना की।सेंट्रल बैंक के सहायक महामंत्री अनुराग ने कहा की अमानवीय ट्रांसफर को हर हालत में वापस लेने की मांग की युपीबी इ यू के संयुक्त मंत्री आशीष शुक्ला ने बताया सेंट्रल बैंक के मैनेजमेंट को हमारी एकता के आगे झकना पड़ेगा।

क्षेत्रीय सचिव आर बी खन्ना ने संबोधित करते हुए कि समय रहते यदि उत्पीड़न वापस नहीं हुआ तो आंदोलन अन्य बैंको में भी किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम का संचालन ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने किया। प्रदर्शन सभा को चरण सिंह यादव, शैलेंद्र, आलोक गुप्ता, योगेश सागर, वी एन अग्रवाल, संजीव कुमार, सुनील सक्सेना, शाहनवाज अनुरोध, अनिल कुमार अनुज शुक्ला आदि ने संबोधित किया।