Skip to content
बिजनौर- आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जनपद बिजनौर के शिक्षामित्र, शिक्षामित्र शिक्षक संघ के बैनर तले एकत्र हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदु खान एवं संचालन जिला अध्यक्ष संजीव चौधरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपमहामंत्री सुचित मलिक ने कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षामित्रों के साथ विगत 5 वर्षों से सौतेला व्यवहार कर रही हैं। 25 जुलाई 2017 को समायोजन रद्द होने के उपरांत मानदेय 10000 रुपये प्रति माह पर बंधुआ मजदूरों जैसा कार्य ले रही है।

संगठन लगातार प्रदेश सरकार से उत्तराखंड राज्य की भाँति NCTE द्वारा जारी अध्यापक योग्यता गाइडलाइन पूरी करने वाले शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाये जाने तथा शेष सभी स्नातक बीटीसी शिक्षामित्रों को 12 माह 62 वर्ष एवं न्यूनतम वेतनमान देने, महिलाओं को अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण देने एवं मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को एक अवसर और देने की मांग करता चला आ रहा है किन्तु सरकार के मंत्री एवं अधिकारियों द्वारा शीघ्र विचार करने के आश्वासनों के अतिरिक्त 5 वर्षो से कुछ नहीं किया गया।

आज के समय में प्रदेश का शिक्षामित्र शारारिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्पीड़न का शिकार है। जिसके चलते पिछले 5 सालों में प्रदेश में 6 हजार से अधिक मौतें हो गयी है जिनके परिवारों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है, संगठन प्रदेश सरकार से मृतक परिवारों को 20-20 लाख रुपये एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग भी करता है।

बैठक में वक्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया कि यदि 5 सितम्बर से पहले प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के सम्बंध में निर्णय लेकर शासनादेश जारी नही करती है तो 5 सितम्बर को प्रदेश के शिक्षामित्र लखनऊ कूच करेंगे तथा मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे पहुँच कर उनसे भविष्य सुरक्षित करने की मांग करेंगे।

बैठक के अंत में जनपद के मृतक शिक्षामित्रों के फ़ोटो पर माला चढ़ाकर एवं फूल अर्पित कर श्रंद्धांजलि अर्पित की गयी तथा मृतको की आत्माओ की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर अमित चौधरी, धर्मेंद्र अहलावत, भूपेंद्र सिंह, चारु राणा, पवन गोलियां, लोकेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रिजवाना खातून, विनीता, अनोस, विपिन कुमार, बुंदु खान, ब्रजपाल सिंह, राजवीर सिंह, अजीम खान, मोनू कुमार, जोगेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, राजीव कुमार, योगेंद्र पाल, नरेश कुमार, संजीव डबास, संजीव चौधरी, विजेंदर सिंह, जयपाल सिंह, पूजा रानी, सुनील कुमार, पूनम रानी, चारु राणा, रीता सिंह आदि ने विचार रखे।
कार्यक्रम मे सैकड़ो शिक्षामित्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम को समर्थन देने के लिए आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

जनपद के सभी उपस्थित पुरूष एवं महिला शिक्षामित्रो का विशेष आभार प्रकट किया गया कि पुनः शिक्षामित्रो मे संगठन के प्रति आस्था जाग्रत होती नजर आयी। इस दौरान संगठन की ओर से सुचित मलिक प्रदेश उप महामंत्री, संजीव डबास मण्डल अध्यक्ष, संजीव चौधरी जिलाध्यक्ष, ब्रजपाल सिंह जिलामहामंत्री, निश्चिंत राजपूत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष
धर्मेंद्र सिंह अहलावत जिला उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार जिला मंत्री, मगन बिहारी लाल जिलासंगठन मंत्री, चारू राणा उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, वन्दना शर्मा प्रचार मंत्री, अमित चौधरी मीडिया प्रभारी, शिवानी त्यागी संयुक्त मंत्री, रूमा देवी जिला मंत्री महिला उपस्थित रहे।