Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों संग पुलिस ने की बैठक

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

फतेहगंज पश्चिमी। आगामी निकाय चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने तथा भयमुक्त वातावरण मे निकाय चुनाव को संपन्न कराने को लेकर रविवार को थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने कस्बे के पुराना कपड़ा बाजार चौक मे भावी प्रत्याशियों संग बैठक की। जिसमे कस्बे के गणमान्य नागरिकों के संग भावी सभासद व चेयरमैन प्रत्याशियों ने भाग लिया तथा पुलिस को सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्वक व भयमुक्त माहौल मे निकाय चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। नगर मे किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस कस्बे के लोगों ने हमेशा आपसी भाईचारा सौहार्द व अमन चैन को कायम रखा है जिसको आगे भी कायम रखेंगे। चुनाव में किसी तरह की कोई खुराफात न करे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के बहकावे में न आए। इस दौरान शकील अहमद, एडवोकेट इमरान अंसारी, इस्लाम अंसारी, इसरार डॉन, फरहत अली, समीउददीन, इरशाद अंसारी, गुडडू डिश, इब्राहिम मंसूरी, सरदार अजहरी, साहिल अंसारी आदि लोगों के अलावा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

whatsapp whatsapp