Skip to content
बरेली - 27 जुलाई 2022 को नगर निगम बरेली की स्वच्छ भारत मिशन की आई ई सी टीम से निखिल निमेष, अनुज उपाध्याय, अंकिता पाण्डेय, अनिता कश्यप, सीमा यादव और मोहम्मद गौहर खान द्वारा जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल राजेन्द्र नगर में प्लास्टिक रोकथाम के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य आभा सिंह तथा उनका समस्त स्टाफ व स्कूल के विद्यार्थी तथा सतत विकास पर्यावरण समिति की अध्यक्ष गीतू अरोड़ा और उनकी टीम के सदस्य तजेंद्र कौर, रेनू मिश्रा, कोमल गुप्ता, सोनी पांडे, भावना सिंह, किरण मौजूद रहे।

विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को प्लास्टिक से होने वाले हानियों के बारे में अवगत कराया गया कि पॉलीथिन के उपयोग से हम लोग बीमारियों की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। हम सभी को पॉलिथिन की जगह कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही साथ स्वच्छता के बारे में बच्चों को बताया गया की किस प्रकार सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग कर घर पर ही कूड़े को सीग्रिग्रेट कर सकते और नगर निगम की तरफ से डोर टू डोर वाली टीम को अपना कूड़ा अलग अलग कर के दे।

अंत में पॉलिथिन मुक्त शपथ ले कर कार्यक्रम का समापन किया गया।