Skip to content
बरेली - यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वाधान मे खेले जा रहे कारखाना क्रिकेट प्रीमियम लीग 2023 का रोड न. 4 पूर्वोतर रेलवे स्पोर्टस स्टेडियम पर आज दूसरा दिन का पहला मुकाबला कैरीज रायडर बनाम स्टोर रोकर्स के बीच खेला गया । जिसमे कैरीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर्स मे कप्तान जुगल किशोर 58, नवीन रावत 35 व वसीम मिया के 21 रनों की मज़बूत पारी की बदौलत 174 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब मे स्टोर रोकर्स ने कैरिज रायडर की मज़बूत गेंदबाज़ी के आगे अपने घुटने टेक दिये। अमर सिंह 33 रन के अलावा कोई बल्लेबाज़ पिच पर नहीं टिक सका और स्टोर रोकर्स निर्धारित ओवर मे 127 रन ही बना पाई।

कैरिज रायडर के बाबू लाल मीना ने 2, शोएब रज़ा व अर्पित ने 1,1 विकेट लिया और मैच 48 रनों के बड़े स्कोर से जीत लिया।वहीं दिन का दूसरा मैच एडमिन एवेंजर बनाम वैगन वॉरियर के बीच खेला गया। जिसमे वैगन वॉरियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राधे मीना के 33,अनेज के 18 रन की मदद से 93 रन बनाये । रोहित ने 2 जबकि शिखर, दीपक,राजकुमार,व पाण्डेय ने 1,1 विकेट अपने नाम किया। कारखाना प्रबंधक रमेन मल्लिक ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर मे मात्र 19 रन दिये। जबकि उनकी गेंदों पर 2 कैच भी छूटे। जवाब मे एडमिन एवेंजर की टीम ने राजकुमार 33,शिखर दयाल 22 व कप्तान जसपाल भदौरिया के 19 रनो की ताबड़तोड़ पारियों से 11 ओवर मे आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अरविन्द ने 2 विकेट लिए।
मैच के अंपायर शैलेश, शरद फर्नाडीज़,विवेक शर्मा ने निष्पक्ष एम्पायरी की। आज के कमेन्ट्रेटर नाज़िश खान, विशाल, स्कोर्र संजय भारद्वाज़ व आरिफ हुसैन, कैमरामैन सत्य प्रकाश मिश्रा व डिस्पेंसरी से सक्सेना रहे।

इस अफसर पर मुख़्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक रमेन मल्लिक,
कारखाना क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार एडब्लूएम-3 राधधीर सिंह, डिप्टी सीएमएम अनिल कुमार सक्सेना, सीनियर डीपीओ सनथ जैन,एईई कोचिंग शिखर दयाल, दीपक कुमार, सीनियर कमांडेंट ऋषि पाण्डेय , मुकेश शर्मा, पंकज कुशवाहा, भावेश, संजय कन्नौजिया, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रियंक पराशर, रमन, मनोज यादव , विवेक कुमार शर्मा, पूरन सिंह, मो कमर, चर्चील लायल, आदि मौजूद रहे।

क्रीड़ा सचिव- सुहेल अली ने बताया कि कल भी 2 मैच खेले जाएंगे। सुबह स्टोर रोकर्स बनाम वैगन वॉरियस व शाम को कैरिज रायडर बनाम एडमिन एवेंजर के मध्य खेला जायेगा।