Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

जोगीठेर में स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ

whatsapp    

चरन सिंह टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता 

सीबीगंज (बरेली)- महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश विजय किरन आनन्द द्वारा सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करके कहा  गया था की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक समस्त विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगीठेर के समस्त अध्यापकों ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें समस्त अध्यापकों ने अपनी अपनी कक्षा-कक्षों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में विस्तृत ज्ञान दिया। वरिष्ठ अध्यापक दीपा गुप्ता ने अपने आसपास के क्षेत्र  साफ रखने के फायदे बताएं कुछ कहानियों के माध्यम से स्वच्छता का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसको उदाहरण देकर छात्र-छात्राओं को समझाया । दीपा गुप्ता ने बताया की विभाग के जारी निर्देशों के क्रम में 1 सितंबर से 15 सितंबर के मध्य स्वच्छता शपथ दिवस, स्वच्छता जागरूकता दिवस, सामुदायिक सहभागिता, ग्रीन स्कूल मुहिम, स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस, हाथ-धुलाई दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।


पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगीठेर के प्रधान अध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने प्रत्येक दिन इस स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर एक अध्यापक को दायित्व दिया था गुरुवार 14 सितंबर को इस दायित्व का निर्वहन दीपा गुप्ता ने पूरा किया इस स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रमेश सागर द्वारा की गई थी उसके बाद इस क्रम में रेनू गंगवार गीता यादव नीलम सक्सेना रुचि दिवाकर रिम्पल सिंह सुधांशु कुमार मीनू रस्तोगी मोहन सिंह गौरव गंगवार कृष्ण स्वामी बेबी तबस्सुम अनिल कुमार शर्मा ने अपने दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं के सहयोग से विद्यालय में संपन्न कराया।


यहां क्लिक करके हमें  यूट्यूब 

फेसबुक   ट्विटर इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।

whatsapp whatsapp