Skip to content
बरेली- उ.प्र.भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था बरेली द्वारा जिला कार्यालय स्काउट भवन बरेली पर स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हरीलाल शर्मा जिला कमिश्नर एडल्ट प्रोग्राम ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गौरव पाठक द्वारा रोवर, स्काउट को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम में लगभग पचास रोवर स्काउट नें प्रतिभाग किया।