Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बीईओ के हड़काने से आहत होकर शिक्षामित्र ने किया आत्मदाह का प्रयास

शिक्षामित्र संगठन ने कहा कि सांसद से मिलकर रखेंगे पक्ष

whatsapp    

भोजीपुरा बरेली- प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में शिक्षामित्र संजीव कुमार ने बीएसए से शिकायत की थी कि उसका स्वास्थ ठीक नही है अभी कुछ दिन पहले ही फेफड़ों की सर्जरी कराई है शिक्षामित्र संजीव कुमार का कहना है कि बीईओ भोजीपुरा ने उनकी ड्यूटी बीएलओ में लगा दी है जिसकी लिखित में बीएसए से शिकायत की जिस पर बीईओ दिलीप कुमार को बीएसए बरेली संजय सिंह ने फटकार लगाई थी। जिस पर बीईओ ने शिकायत करने वाले शिक्षामित्र को विद्यालय मे जाकर जमकर हडकाया और बीएलओ ड्यूटी करने का दवाव बनाने लगे। बीईओ की कार्यशैली से परेशान होकर प्राथमिक विद्यालय पुरनापुर के शिक्षामित्र संजीव कुमार ने विद्यालय मे ही उन्ही के सामने मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालकर आत्मदाह करने लगे।



जिससे विद्यालय में अफरातफरि मच गई वहां मौजूद शिक्षकों व बीईओ ने किसी तरह उन्हे रोका और समझाया और शिक्षामित्र की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उसके बाद बीईओ विद्यालय से चले गए। शिक्षामित्र संजीव कुमार का कहना है कि बीईओ के इस रवैया से वह मानसिक तनाव में हैं शिक्षामित्र ने इस मामले मे बीएसए व उप जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की थी । वही प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल गंगवार ने बताया कि बीईओ के इस रवैये से ब्लॉक के कई शिक्षामित्र परेशान है अगर उनकी समस्याओं का समाधान नही किया गया तो वह जल्द ही पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराएंगे और और संगठन को जो आवश्यक लगेगा वह करेंगे।

whatsapp whatsapp