Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

चंद्रकांता सीरियल के क्रूरसिंह 31 को आएंगे बरेली

आईएमए हाल में अभिनय की बारीकियां समझाएंगे अखिलेंद्र मिश्रा

whatsapp    

बरेली-जाने-माने टीवी सीरियल चंद्रकाता में क्रूर सिंह का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाले फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा बरेली आ रहे हैं। वह रंगकर्मियों को अभिनय की बारीकियां सिखाएंगे और साथ ही रंगमंच व टीवी-फिल्मों के अभिनय के बीच का अंतर बताएंगे।

आगामी एक अगस्त को रंग प्रशिक्षु संस्था की तरफ से अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा की मास्टर क्लास इन एक्टिंग का आयोजन किया जा रहा है। कई फिल्मों में जीवंत किरदार निभा चुके अखिलेंद्र मिश्रा 31 जुलाई को आईएमए में होने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे


बतादें कि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ व रंग प्रशिक्षु बरेली के संयुक्त तत्वाधान में चल रही 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन 31 जुलाई रविवार को आई. एम. ए हॉल बरेली के सहयोग से पंडित राधेश्याम कथावाचक द्वारा लिखित ‘वीर अभिमन्यु’ नाटक का मंचन कर किया जाएगा। जिसका निर्देशन गरिमा सक्सेना ने किया है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में रंगमंच व सिनेमा के जाने-माने वरिष्ठ अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा मौजूद रहेंगे। नाटक  शाम 06 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए), बरेली के सभागार में होगा।

वहीं एक अगस्त 2022 को अखिलेन्द्र मिश्रा की ‘मास्टर क्लास’ रंग प्रशिक्षु, बरेली द्वारा सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी।

whatsapp whatsapp