Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शिक्षामित्र अखिलेश दिवाकर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, नौकरी जाने से थे मानसिक तनाव में।

7 साल की बेटी के सर से उठा पिता का साया

whatsapp    

बरेली - जनपद बरेली के  विशारतगंज थाने के अंतर्गत विकास क्षेत्र मझगवां के प्राथमिक विद्यालय बिशारतगंज में तैनात शिक्षामित्र नें दोपहर रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेने के बाद पीएम को भेज दिया है। आत्महत्या करने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है अखिलेश दोपहर बाइक से बसौमा रेलवे फाटक पहुंचा और अपनी बाइक खड़ी करने के बाद कासगंज से बरेली जा रही पैसिंजर रेलगाड़ी के आगे कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पटरियों के बीच पड़े शिक्षा मित्र के शव को उठा कर अलग हटाया तब कही जाकर रेलगाड़ी को रवाना किया जा सका। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मृतक युवक बाइक से बसौमा रेलवे फाटक पर आया और बाइक एक ओर खड़ी कर कुछ पीने लगा और फिर देखते ही देखते सामने से आ रही ट्रेन के आगे आत्महत्या करने के लिए हाथ उठा कर खड़ा हो गया। रेल के इंजन चालक ने हार्न बजा कर उसे बचाने का प्रयास किया और ब्रेक लगाने शुरू किए ताकि उसकी जान बच जाए। लेकिन वह भाग कर इंजन में जा घुसा जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के कपड़ों में मिले कागजों के आधार पर शिनाख्त उसके परिजनों को सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। अखिलेश की मौत से उसकी सात साल की बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजनों ने बताया कि आत्महत्या का कारण उन्हें भी समझ में नही आ रहा है परंतु जब से समायोजन निरस्त हुआ है तब से अखिलेश मानसिक तनाव से गुजर रहे थे अखिलेश बरेली जनपद के मझगवां विकास क्षेत्र के विशारतगंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के रूप में तैनात थे ।

whatsapp whatsapp