Skip to content
बरेली- सूरज मौर्या- विकल्प संस्था द्वारा सहसिया गांव में नए तालाब के निर्माण के चल रहा श्रमदान का आज अठारहवां दिन था।

आज गांव करेली ज्योति ठाकुर अपने निशुल्क संस्कार केंद्र के बच्चों को लेकर श्रमदान एवं तालाब भ्रमण के लिए आई । श्रमदान से पूर्व लगी जल संसद में विकल्प संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने बच्चों को बताया 10 जून पूरे विश्व में भूगर्भ जल दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज संकल्प लेने का दिन है कि हम बोरिंग की सुविधा हो जाने से बिना मेहनत के प्राप्त होने वाले जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे एवं वर्षा जल को जमीन के अंदर तक पहुंचाने के लिए पुराने तालाबों को गहरा करेंगे एवं क्षमता अनुसार छोटा या बड़ा अपना तालाब भी बनाएंगे। उन्होंने बच्चों को जल गुल्लक के माध्यम से तालाब के भूगर्भ रिचार्ज की प्रक्रिया को समझाया इसके पश्चात सब ने श्रमदान किया तथा शरबत की सबील लगाई। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से करिश्मा, कृतिका, दीक्षा, ज्योति ठाकुर, करन का सहयोग रहा।