Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शिक्षामित्र कौशल कुमार को न्याय दिलाने के लिए बिजनौर के शिक्षामित्रों में क्षेत्रीय विधायक को सौंपा ज्ञापन

whatsapp    

बिजनौर - शिक्षामित्र शिक्षक संघ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल नहटौर विधानसभा के विधायक ओम कुमार से प्रदेश महामंत्री सुचित मलिक के नेतृत्व में उनके आवास नहटौर जाकर मिला तथा शिक्षामित्रों की समस्याओं के संबंध में तथा विकासखंड जलीलपुर जनपद बिजनौर के शिक्षामित्र कौशल सिंह के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के संबंध में एक मांग पत्र  विधायक को दिया तथा विधायक से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद व उनकी पत्नी को उनके स्थान पर नौकरी दिलाने की मांग की।


 जिस पर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री तक संगठन की बात पहुंचाने का आश्वासन दिया गया तथा पीड़ित परिवार की सहायता का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह विकासखंड हल्दौर के सक्रिय साथी लोकेंद्र सिंह, नितुल त्यागी, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

whatsapp whatsapp