Skip to content
बरेली - सुभाष चौधरी, सिटी संवाददाता- बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने दरगाह आला हजरत पर पहुंच कर दरगाह पर दी हाजिरी।

इसके बाद मंडल पार्टी कार्यालय पर पहुंचे और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

पार्टी कार्यालय पर लोगों को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी नौशाद अली ने कहा की पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं । वहीं आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरी लगन एवं मेहनत के साथ चुनाव लड़ेगी । इस मौके पर सांसद गिरीश चंद, मंडल कोऑर्डिनेटर राजकुमार गौतम, जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह, शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष जगबीर गौतम एवं पूर्व मुस्लिम भाईचारा मंडल को ऑर्डिनेटर मिश्रयार खान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
