Sunday, 06-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

जिले की प्रथम नागरिक ने गार्गी को उनके घर जाकर बोला शाबाश बेटी

whatsapp    

बरेली - सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में नंबर बन आने पर जनपद की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल टॉपर छात्रा गार्गी के ग्रीन पार्क स्थित निवास पर पहुंची छात्रा गार्गी को शाबाशी देते हुए उन्होंने कहा पूरे जनपद को इस बेटी पर नाज है आजादी के बाद किसी ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे अंक प्राप्त किए हैं इससे जनपद वासियों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है वह आज गार्गी को बधाई देने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बरेली कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुंवर प्रशांत पटेल तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार के साथ उनके निवास पर पहुंची थीं लगभग एक घंटा उनके परिवारजनों से वार्ता की और खुशियां मनाई इस खुशी के अवसर पर सत्य प्रकाश पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद गंगवार, हेमंत गंगवार, पूर्व जिला विकास अधिकारी भगवतशरण, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश स्तरीय नेता बाबूराम गंगवार, निराला इंद्रपाल आर्य, हरीश यदुवंशी, करतार सिंह समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक साथ में रहे।


छात्रा गार्गी से मुलाकात के बाद 12वीं परीक्षा में मंडल की टॉपर स्वाति गंगवार के सनराइज एनक्लेव स्थित निवास पर पहुंचे वहां उनके पिता डॉ दयाराम गंगवार के साथ खुशी के पल बिताए और बेटी को स्मृति चिन्ह एवं फूल मालाओं से लाद दिया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा यह बड़े गौरव की बात है कि बिना ट्यूशन के इस बेटी ने मंडल में टॉप किया है उन्होंने आईएएस बनने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पिछली वर्ष के आईएएस चयनित सूर्य प्रताप गंगवार के पिता बीआर गंगवार एवं शिक्षक नेता लाल बहादुर गंगवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रशांत पटेल ने कहा कि कभी कोई अगर समस्या हो तो मेरे द्वार हमेशा आपके लिए खुले हुए हैं जीवन में ऊंचाइयां स्पर्श करो मैं आपके साथ सदैव खड़ा हूं यहां पर भी समाज के दर्जनों नागरिक उनके साथ रहे।

सूरज मौर्या 


whatsapp whatsapp