Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सघन मिशन इंद्रधनुष का किया शुभारंभ

whatsapp    

चरन सिंह टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता 

सीबीगंज (बरेली)- क्षेत्र के आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली डॉ विश्राम सिंह  के द्वारा फीता काटकर  एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया । 


इस अवसर पर भाजपा सीबीगंज मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन डॉ मधु गुप्ता डॉ विजय लक्ष्मी डॉ पी वी कौशिक एसएमओ डब्ल्यूएचओ शालिनी कौर मनीष नूरूल निशा अकबर हुसैन धर्मेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है की सभी गर्भवती माताओं की चारों जांचों को संपूर्ण रूप से कराया जाए ताकि उनके स्वास्थ्य तथा उनके गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को उत्तम रखा जा सके । डॉ गुप्ता ने कहा सभी गर्भवती माताओं को अपने खान-पान के प्रति बेहद ही सचेत रहना चाहिए, क्योंकि जो भी पौष्टिक आहार वे ग्रहण करती हैं वह सीधा शिशु के स्वास्थ्य से संबंधित होता है । गर्भवती माताओं को समय से स्वास्थ्य केंद्र पर आकर अपना निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त करते रहना चाहिए तथा ए एन सी की निशुल्क जांच कराकर स्वस्थ रहना चाहिए । डॉ विजयलक्ष्मी ने कहा की सभी गर्भवती महिलाओं को समय से आयरन तथा कैल्शियम की गोलियां खानी चाहिए ताकि गर्भवती महिला व उसके गर्भ में पल रहे शिशु दोनों ही स्वस्थ रहें सिर्फ दवाओं के सेवन से ही  स्वास्थ्यता नहीं आती है इसके लिए दवाओं के साथ-साथ पौष्टिक आहार जैसे पालक चुकंदर गुड चना सेब  अनार आदि का सेवन नियमित रूप से करते रहना चाहिए ।इस अवसर पर गर्भवती माताओं को चना तथा लड्डू भी वितरित किए गए ।जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं व क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मौसम में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए हमें जागरूक होना होगा और डॉक्टर द्वारा बताई गई सावधानियों को हमेशा याद रखना होगा ।


उन्होंने कहा कि अपने घर और आसपास के क्षेत्र में जल भराव न होने दे, इससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है इसलिए सजग रहे सचेत रहें । इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र पर आई लगभग 70 से 80 गर्भवती महिलाओं की जांच, मलेरिया, डेंगू की जांच लैब टेक्नीशियन श्रवण कुमार द्वारा की गई जिसमें कोई भी मरीज मलेरिया या डेंगू से ग्रसित नही निकला।  

इस अवसर पर मनमोहन सिंह हिरदेश कुमार के सहयोग से आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए । इस कार्यक्रम का सफल संचालन स्टाफ नर्स भारती द्वारा किया गया।

whatsapp whatsapp