Skip to content
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव
बरेली। 18 सूत्रीय मांगों को को लेकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद एसोसिएशन के कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर बीएसए विनय कुमार के माध्यम से प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय अध्यक्ष तापस मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के द्वारा संगठन की समस्याओं पर विचार न कर अपने ही कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। मांगो को कई बार विभाग एवं शासन को प्रेषित किया जा चुका है लेकिन मांगों पर विचार न होने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। 30 दिसंबर को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय में एक दिवसीय धरना कर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के माध्यम से ज्ञापन प्रमुख सचिव को भेजा जायेगा। एक जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपनी मांगों के समर्थन में भेजी जायेगी। 16 जनवरी को शिक्षा निदेशालय लखनऊ में एक दिवसीय प्रदर्शन प्रस्तावित किया गया है। इस अवसर पर कर्मचारीयो ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।