Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

काशी विश्वनाथ से बनारस समाज सेवा हेतु बरेली से रवाना हुए हिंदुस्तान स्काउट गाइड रोवर रेंजर

whatsapp    

सुभाष चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार)

बरेली - हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा काशी विश्वनाथ बनारस में कावड़ यात्रियों की सेवा करने हेतु समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश से सभी स्काउट एंड गाइड अपनी सेवा देने हेतु काशी विश्वनाथ बनारस समाज सेवा शिविर प्रतिभाग कर रहे हैं कार्यक्रम का निर्देशन राज्य सचिव एलटी मनोज सिंधी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट एवं अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त के नेतृत्व में बरेली से टीम को रवाना किया गया 


सभी को अवगत कराया कि इस शिविर में सभी कांवड़ यात्रियों को प्राथमिक सहायता जल सेवा भोजन वितरण एवं काशी विश्वनाथ मंदिर में व्यवस्था हेतु सभी स्काउट गाइड दिन रात अपनी सेवा देते रहेंगे 

बरेली से अभिषेक, लकी, मानसी, कंचन, खुशबू मौर्य मुख्य भूमिका में रहेंगे मुख्य मंडल संरक्षक जे सी पालीवाल ने बधाई देते हुए रवाना किया।

whatsapp whatsapp