Skip to content
बरेली। शुक्रवार को मानदेय समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर गुस्साएं शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय मे नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा। दोपहर मे शिक्षामित्रों व बीएसए के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान बीएसए द्वारा मानदेय भुगतान का सोमवार तक आश्वासन दिया गया। तब कही जाकर शिक्षामित्र शांत हुए। यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के तत्वावधान मे जिले भर के कई शिक्षामित्र शुक्रवार को बीएसए कार्यालय परिसर मे एकत्र हुए। मानदेय भुगतान को लेकर बीएसए कार्यालय मे नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।

शिक्षामित्रों का कहना था कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से मामूली मानदेय पर काम करने वाले शिक्षामित्रों को समय पर उनकी पगार नही मिल पा रही है। उनके परिवार आर्थिक तंगी झेल रहे ह। इस पर बीएसए ने सोमवार तक मानदेय भुगतान कराने का आश्वासन दिया। संगठन पदाधिकारियों ने निर्धारित तिथि तक निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि बीएसए कार्यालय की लापरवाही के चलते शिक्षामित्र आर्थिक संकट से जूझ रहे है। संरक्षक विनय चौबे ने कहा कि शिक्षामित्र मात्र दस हजार रुपये महीना के मानदेय पर काम कर रहे है। वह भी समय पर नही मिलता है। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने बताया कि बताया कि शासन की ओर से ब्लाक संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) से जिला मुख्यालय पर शिक्षामित्रों की उपस्थिति प्रमाणित करके भेजने व मानदेय भुगतान की तिथि निर्धारित है लेकिन जिले में उसका पालन नही होता है। इस अवसर पर भगवान सिंह यादव, अचल सक्सेना, धर्मेंद्र पटेल, विजय चौहान, हेत सिंह यादव, आसिम हुसैन, बृजपाल सिंह, युसूफ खान, सुरेंद्र पाल वर्मा, गिरीश चौहान सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।