Skip to content
सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
नवाबगंज बरेली- खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज सतीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज ब्लाक संसाधन केंद्र नवाबगंज से रैली निकालकर नगर क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमे लोकप्रिय गीत "चलो- चलो, चलो- चलो। लोकतंत्र का पर्व है आया, सब चल कर मतदान करो।" की गायिका रुचि शर्मा, एआरपी राजेंद्र पटेल द्वारा संचालन किया गया। मतदाता जागरुकता मानव श्रृंखला ब्लाक संसाधन केंद्र नवाबगंज से पैदल चलकर आर्य चौक होती हुई बिजैरिया रोड स्थित जेपीएन कॉलेज के मैदान में समाप्त हुई।

मैदान में भी मानव श्रृंखला बनाकर अनिवार्य मतदान की शपथ सभी शिक्षकों, नगर वासियों को दिलवाई गई इस अवसर पर वीरेन्द्र गंगवार, शकील अहमद, राजीव कटियार, अनीस अहमद , सुरेंद्र सिंह, सुमेर लाल राठौर, पूजा शर्मा, कमल, पुष्पराज, कुंवर सेन, शान्ति स्वरूप इत्यादि प्रधानाध्यापकों सहित लगभग 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।