Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बाइक व कार की टक्कर मे तीन युवक गंभीर रूप से घायल, हालत चिंताजनक

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

फतेहगंज पश्चिमी। रविवार की शाम के समय शाही की तरफ से मिलक की तरफ जा रही तेजरफ्तार कार और दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से हाईवे के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मोटरसाइकिल सवार दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार गुलाम पीर निवासी मिलक जोकि प्रथमा बैंक शाही मे कार्यरत है। शाम के समय अपनी रिश्तेदारी से शाही से होते हुए अपने घर मिलक जा रहे थे। रास्ते में कुरतरा फाटक के पास कार और दो बाइकों मे आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार और दोनों वाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों बाइकों पर सवार मिसरयार खान निवासी केसरपुर थाना मीरगंज व अफसर खान निवासी केसरपुर थाना मीरगंज व देवदत्त ग्राम पनवड़िया थाना फतेहगंज पश्चिमी रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को हाईवे  के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां तीनों युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने कार और बाइको को थाने ले जाकर खड़ा कर लिया।

whatsapp whatsapp