Skip to content
बरेली - आज दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में किंडर गार्डन के बच्चों के लिए राष्ट्रीय आम दिवस मनाया गया। भारत का राष्ट्रीय फल आम है और आम की लोकप्रियता को देखते हुए भारत में प्रत्येक 22 जुलाई को राष्ट्रीय आम दिवस मनाया जाता है ।आम दिवस मनाने का उद्देश्य आम की संस्कृति, स्वाद और पोषण के बारे में लोगों को शिक्षित और जागरूक करना है ।

आम को शुरुआती समय में जेड,"मांगा" या "आम" कहा जाता था और शिक्षकों द्वारा बच्चों को बताया गया कि सबसे पहले आम की फसल 5000 साल पहले की गई थी। संपूर्ण गतिविधि में सभी नन्हे-मुन्ने एवं उनकी शिक्षिकाओं ने कई रोचक गति विधियों को सकारात्मक रूप से संपन्न किया। राष्ट्रीय मैंगो डे के अवसर पर बच्चों को कई प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें बच्चों ने खूब उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राधिका चंद्र ने बच्चों को इसका महत्व समझा कर कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान शिवानी यादव, मनोरमा निधि शर्मा , राधिका, पूजा केसरवानी,भावना, सुमिता, ज्योति विस्ट, पिंकी साहू, रेनू यादव एवं विशाखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।