Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में बच्चों ने दिखाया दमखम

साबरी पब्लिक स्कूल मोहनपुर ठिरिया में हुआ प्रोग्राम

whatsapp    

बरेली - उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वधान में बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन से संचालित इंडियन मार्शल आर्ट एकेडमी ने रविवार को ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन साबरी पब्लिक स्कूल में किया किया जिसका शुभारंभ डॉक्टर एम एच खान फाउंडर साबरी पब्लिक स्कूल ने किया।

बरेली स्पोर्ट्स  ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अकमल खान ने बताया टेस्ट में जिले भर के 375 खिलाड़ियों में प्रतिभाग किया एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया ताइक्वांडो सिर्फ खेल ही नहीं खेल के साथ-साथ खुद को आत्मनिर्भर बनाने की कला है जिस के लिए समय-समय पर एसोसिएशन स्कूल कॉलेज पार्क आदि जगहों पर सेल्फ डिफेंस के कैंप का आयोजन करती रहती है।

इस मौके पर विपिन सिंह, हसीन, शालिनी, साक्षी, ऋतिक, हरिओम, कदीर, मोनिका, वैष्णवी, सूरज, अजय, सलीम आदि उपस्थित रहे। 


व्हाइट टू येलो बेल्ट

नीला, प्रखर अग्रवाल, अमृत, आदित्री अग्रवाल, माही गंगवार, मान्या, बंसल, खुश गुप्ता , सुमन पटेल , अनुकल्प, श्लोक यादव , यश , खुशी, वत्सला सिंह, अखिलेश कुमार, जतिन कुमार अनमता, अनुज कुमार, नीति श्रीवास्तव, नितिन प्रताप सिंह चौहान, खुशी प्रताप सिंह चौहान, मलिक, हार्दिक, आर्यन, आयुष, संस्कृति, सुभान रजा, कृष्णा दत्त, ऋषभआशुतोष, इकरा, अल्तमश, आशीष, शिवम, श्रेया, दक्ष, आयुषी, राहुल, दिव्या, अर्पिता, तृप्ति, आयुष आनंद,श्वेता, अदिति,

शिक्षा दुबे, आराध्य चौहान, हेमांग रुद्रांशी चौहान, श्रेया पांडे, श्रुति पांडे, दीनदयाल, सौरव यादव,  शेखर, बदायूं, रिजवान, अभिनव, अर्पिता सिंह, साक्षी सिंह आदि।


येलो टू ग्रीन

आशुतोष, श्रेया, अमन, अंसारी, ऋषभ, राहुल, अर्पित, अदिति कश्यप, आरजू कश्यप, तय्यब्बा,फैज़ खान,रेहनुमा,शुभ श्रीवास्तव,तनु,प्रियांशु वर्मा, तेजस्वी सिंह, युवराज सिंह, देविका, उमेरा खान, नक्श वर्मा, शेखर गुप्ता, रोहन रिजवान, अभिनव आलम,आयुषी,शोएब, मोहम्मद नाहिद, आदि

ग्रीन टू ग्रीन वन

सूर्य प्रकाश,शिवानी, स्वाति गंगवार, सोनी कुमारी, कृष्णा शेखर, मिलन कुमार सिंह, मेंगलवा, आशा सिंह, आराध्यम ठाकुर, अभिषेक त्रिपाठी, इनायत खान, अंजू आर्य, पीयूष वर्मा,धैर्य जोशी, मयंक लव, आदि


ग्रीन वन टू ब्लू

सोनी कुमारी, कृष्णा, नीतू भारद्वाज, नकुल कुमार, अनंत मलिक, दिव्यांश शर्मा, मोहित मौर्या, कैफ खान, अक्षित सिंह राणा, वेदांश, अमर्त्य, अभिषेक त्रिपाठी, अंजू आर्यन, सुथार, एंजेल नेगी, अभिनीत आदि

ब्लू टू ब्लू वन

नीतू भारद्वाज, नकुल कुमार, दिव्यांशु उपाध्याय, लक्ष्य, अनन्या, वेदिका शर्मा, कैफ खान, वेदांश, शिवा शर्मा, दीपक आदि

ब्लू वन टू रेड

लक्ष्य गौतम, एकाग्र भारद्वाज दिव्यांशु उपाध्याय,वेदिका शर्मा, परिक्रमा शांति, अनिकेत राज आदि।


रेड टू रेड वन

नीति सिंह,आर्य प्रताप सिंह, मोहम्मद अली खान, मोहम्मद हमजा, आर्यन कुमार, रीवा साईं, आदि।

whatsapp whatsapp