बरेली - जिला पंचायत सभागार में आज जनपद बरेली के समस्त राष्ट्रपति तथा राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों को एक मंच पर बुलाकर जनपद की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सम्मानित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल ने समस्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा यह बड़े सौभाग्य की बात है की जनपद के समस्त राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षकों को जनपद की पहली पंचायत द्वारा सम्मानित करने का अवसर हमको प्राप्त हो रहा है यह आदर्श शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और अपने में आदर्श नागरिक के रूप में समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करेगी जिला पंचायत परिवार को आप पर गर्व है उन्होंने संबोधित करते हुए कहा जो सम्मानित शिक्षक सेवानिवृत हो गए हैं उनको अपने में व्यस्त रखते हुए ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए जो समाज हित में हो विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने समस्त अवॉर्डी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षा विभाग की ओर से एवं जिला पंचायत परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनकी सेवाओं को सराहा उन्होंने कहा शिक्षा विभाग में आपकी सेवाएं सराहनीय रही है जब भी समय मिले तब निश्चित रूप से आप लोग शिक्षा विभाग में निस्वार्थ रूप से बच्चों के हित में कुछ न कुछ अवश्य करते रहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने गुरुओं को नमन करते हुए संबोधित किया कि आप लोगों के आशीर्वाद से आपकी बेटी आपकी पुत्रवधू आपकी बहन जनपद की प्रथम नागरिक बनी है अगर आपका आशीर्वाद रहा तो निश्चित रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में अनूठे कार्य लगातार होते रहेंगे पुरस्कृत शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री एवं जिला मंत्री का कार्य देख रहे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने समस्त अतिथियों का परिचय कराते हुए उनकी खूबियों को बताया उन्होंने कहा ये शिक्षक जहां राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हुए हैं वहीं पर उनकी सेवाओं से शिक्षा विभाग का मस्तक भी ऊंचा हुआ है वह बोले सर्वाधिक सम्मानित शिक्षक बरेली जनपद से ही चुने गए हैं आज 27 शिक्षकों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लालता प्रसाद गंगवार भगवान दास गंगवार डॉ महेंद्र सक्सेना डॉ सुरेश बाबू रस्तोगी नीता जोशी सत्यदेव यदुवंशी डॉक्टर अमित शर्मा मानवेंद्र मोहन सीमा कश्यप डॉ मिथिलेश भदोरिया डॉ रवि प्रकाश शर्मा डॉ रिता शर्मा डॉ किरण फिलिप्स मोहम्मद अहमद बेनीराम शर्मा द्वारका प्रसाद गोपाल स्वरूप सबीना परवीन लाल बहादुर गंगवार सीमा कश्यप पुष्पा अरुण आदि को सम्मानित किया गया कल होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक कार्यक्रम में चयनित हुई जनपद की पुष्पा अरुण को लखनऊ जाने से पूर्व जिला परिषद में आमंत्रित कर फूल मालाओं से बड़े स्तर पर स्वागत किया गया समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम का संचालन कर रहे डाइट के पूर्व वक्ता एवं साहित्यकार बेसिक के शिक्षकों के गुरु इंद्रदेव त्रिवेदी को साल प्रदत्त करके सम्मानित किया अंत में पूर्व मेयर सुभाष पटेल ने समस्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा जब भी आपको जिला परिषद की सेवाओं की जरूरत पड़ेगी हर समय आपके लिए द्वार खुले हुए हैं।