Skip to content
सूरज मौर्या (टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता)
बरेली- स्काउट और गाइड/ छात्र एवं छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अटरिया ब्लॉक दमखोदा में खंड शिक्षा अधिकारी दमखोदा के निर्देशन में किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ ग्राम अटरिया के प्रधान संजीव श्रीवास्तव एवं हरिलाल शर्मा सहायक जिला स्काउट कमिश्नर बरेली द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

स्काउट एवं गाइड ने रैली में देश भक्ति गीत, जयघोष इत्यादि के साथ एकत्र जनता को हरिलाल शर्मा सहायक जिला स्काउट कमिश्नर बरेली ने कहा कि 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है।

इस अवसर पर पर्यावरण रक्षक वृक्ष नाटक में सुमित, सुखदेव, दीपक, शिवम, इमरान, विक्की,विपिन, प्रियंशी, सलोनी, शीतल, भूमिका इत्यादि के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
नोडल संयुक्त शिक्षक उमेश चंद्र श्रीवास्तव, हरिराम, राजेश, उमेश कुमार श्रीवास्तव आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ हरिओम मिश्र जिला मुख्यायुक्त, डॉ शरदकांत शर्मा जिला कमिश्नर स्काउट, जगमोहन सिंह जिला सचिव, गौरव पाठक जिला संगठन,
कमिश्नर स्काउट, मीनू शर्मा जिला संगठन कमिश्नर गाइड, डॉ पुष्पकांत शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट इत्यादि ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार इ.प्र.अ द्वारा किया गया।