Skip to content
सुभाष चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार)
बरेली- मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में हार्टमैन पुल के नीचे स्थित काशी वृद्धाश्रम में मंगलवार को वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उनका ब्लड प्रेशर चेक किया गया उनकी फ्री शुगर चेक की गई।

क्लब के स्वास्थ्य निदेशक डा. एम.एम.अग्रवाल ने सभी वृद्धजनों की स्वास्थ्य की जांच की तथा जरूरतमंद को दवा भी फ्री दी गई। डा. एम.एम.अग्रवाल ने बताया ज्यादातर लोग ब्लडप्रेशर से पीड़ित निकले सभी लोगों का शुगर चेक भी किया गया।वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को उनके पसंद का भोजन भी कराया गया। यह कार्यक्रम स्व.शगुन बिहारी वर्मा की स्मृति में हुआ। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, राजेश सक्सेना, शशि बाला वर्मा, सीमा वर्मा, मधु वर्मा, चित्रा जौहरी, मीरा मोहन, प्रीती सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।