Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

600 मीटर दौड़ में नितिन यादव, ऊंची कूद में दिव्या पाल ने मारी बाजी

whatsapp    

बरेली - ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता ब्लॉक क्यारा में संपन्न हुई जिसमें आठ न्याय पंचायत के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें 600 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौआ सुखदेवपुर विकास क्षेत्र क्यारा के नितिन यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


वही ऊंची कूद में भी नितिन यादव ने ही प्रथम स्थान पर बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ में इटौआ सुखदेव पुर के ही नितिन यादव द्वितीय स्थान पर रहे, ऊंची कूद  बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौआ सुखदेव पुर की ही दिव्या पाल प्रथम स्थान पर रही वहीं बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में दिव्या पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,


गोला फेंक की बात करें तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौआ सुखदेवपुर के ही सौरभ मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस तरह ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौआ सुखदेवपुर ने के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका लता भारती ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।


आप हमें फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं

whatsapp whatsapp