Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

कांग्रेस जिला कमेटी की मासिक बैठक बिशारतगंज में संपन्न

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक

whatsapp    

बरेली - जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक बिशारतगंज में की गई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा आज उत्तर प्रदेश की जनता लगातार बढ़ रही महंगाई से त्रस्त एक बार फिर भा.जा.पा. की योगी सरकार ने लोगों को झूठे सपने दिखा कर ठगा आज मध्य वर्ग से लेकर गरीब आदमी परेशान हाल है अब नगर पंचायत के चुनाव आने वाले हैं इसलिए एक बार फिर भा जा पा के लोग लोगों को गुमराह करने के लिए हवा हवाई घोषणाएं करेंगे इसलिए अब जनता को सावधान रहना है किसी के बहकावे में नहीं आना है कांग्रेस पार्टी का संगठन पूरी इमानदारी के साथ है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लगातार आम लोगों की समस्याओं को उठा रहा है उनके लिए संघर्ष कर रहा है यही कारण है भा जा पा के लोग भयभीत है और वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं ई डी के माध्यम से लगातार कांग्रेस की अध्यक्षता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप बैठने वाला नहीं है और वह शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह कर भा जा पा के लोगों को और इस तानाशाही सरकार को करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठा है।


जिला महासचिव सय्यद गुलफाम मियां ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई, लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं, डीजल - पेट्रोल - रसोई गैस के दामों में हो रही मूल्य वृद्धि, जनसमस्याओं, बिजली की हो रही जबरदस्त कटौती आदि से आप जन का ध्यान हटाने के लिए भाजापा लगातार लोगों को दूसरे मुद्दों में उलझा रही है वह इन मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही है कांग्रेस पार्टी लगातार जनता से जुड़े हुए मुद्दों को उठा रही है।

युवा नेता सय्यद बिलाल ने कहा आज देश और प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है इसी केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनावों से पूर्व हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था जो सब हवा-हवाई साबित हुआ और जो नौकरियां निकाली गई है वह सब ठेके पर निकाली गई है भा जा पा मोदी और योगी सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों के हितों का ध्यान रख रही है उसे देश के नौजवानों से कोई मतलब नहीं है 

बैठक में जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, जिला महासचिव सैयद गुलफाम मियां, युवा नेता सैयद बिलाल, जाहिद अंसारी, कोनेन अंसारी, राकेश सागर, कामरान खान, ग़ुलाम नबी, वसीम अंसारी, शानू, मुजाहिद, कादिर, अनीस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे है।

whatsapp whatsapp