Skip to content
चरन सिंह टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
सीबीगंज (बरेली) - इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से 29 सितंबर से शुरू श्राद्ध के उपलक्ष्य में भोजन वितरण कार्यक्रम का शनिवार को पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन समापन हो गया यह कार्यक्रम गत वर्ष भी आयोजित किया गया था इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्ट प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता ने बताया ईश्वर की इच्छा रही तो अगले वर्ष भी इस तरीके का आयोजन पुनः कराया जाएगा इस प्रकार के आयोजनों से आम जनमानस में दान देने की भावना उत्पन्न होती है उस दान का सही प्रयोग निराश्रितों के पक्ष में भोजन के रूप में किया जाता है जिससे दान देने वाले को भी आत्मसंतुष्टि व पुण्य की प्राप्ति होती है इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से डॉ मधु गुप्ता ने मिशन शक्ति के अंतर्गत रैली निकालकर महिलाओं को जागरूक व सजग रहने का संदेश दिया डॉक्टर गुप्ता ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, पर जोर देते हुए कहा आजकल महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार को रोकने के लिए हमें सजग रहना होगा मिशन शक्ति अभियान के चलते नारी सशक्तिकरण नारी के स्वावलंबन व नारी के सुरक्षा संबंधी विषयों पर तख्क्तियों पर स्लोगन लिखकर बच्चों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया इस अवसर पर महिलाओं को मिशन शक्ति से संबंधित हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए जो विषम परिस्थितियों में महिलाओं के लिए काम आ सकते हैं

इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह भारती श्रवण कुमार अफजा डॉ अनुराधा डॉ स्वीटी डॉ कविता पांडे डॉ मृदुला शर्मा डॉ अनीता अजय डॉ चिंतन डॉ गर्ग डॉ रुचि जौहरी अनीता कमलेश वैश्य ज्योति, सुनीता गुप्ता डॉक्टर ममता अंजू वैशाली मीना ममता संजना रजनी डॉ कुलदीप सक्सेना डॉ संध्या शुक्ला आयुष शुक्ला डॉ विवेक डॉ अनीता सीमा आभा सीमा सोमनाथ डॉ दिव्या हनी निखिल मीनू गुप्ता सेलीना सारिका डालिमा अग्रवाल शिखा गुप्ता राधा गुप्ता पुष्पा गुप्ता डॉ जितेंद्र सिंह डॉ नीलम,सोनम आदि उपस्थित रहे।