Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

क्या करें अब इन फलों का ? अचानक स्कूल बंद होने के आदेश से शिक्षक परेशान

whatsapp    

सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता 

सीबीगंज- जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में निपुण आकलन परीक्षा (NAT) को लेकर पर्याप्त इंतजाम शनिवार को ही कर लिए गए थे सोमवार को निपुण आकलन परीक्षा (NAT) का पहला दिन था जिसमें कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्रा इस निपुण आकलन परीक्षा (NAT) में भाग लेते इसके लिए सोमवार सुबह परिषद के सभी अध्यापक बारिश होने के बावजूद विद्यालयों के लिए निकल चुके थे अधिकांश अध्यापक अपने स्कूलों में पहुंच भी चुके थे क्योंकि परीक्षा 8:00 बजे से प्रारंभ होनी थी।


लेकिन एडी बेसिक विनय कुमार द्वारा जिलाधिकारी से अत्यधिक वर्षा के कारण स्कूलों में अवकाश की बात कही गई जिसमें जिलाधिकारी ने सहमति दे दी और 11 और 12 तारीख को अत्यधिक वर्षा के कारण स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए जब यह आदेश 7:45 पर व्हाट्सएप के माध्यम से अध्यापकों के ग्रुपों में प्रसारित होने लगा तब कई अध्यापक जो रास्ते में थे वह रास्ते से ही घर वापसी कर गए और स्कूलों में रसोइयों के माध्यम से दो दिन का अवकाश होने की बात बच्चों तक पहुंचा दी गई लेकिन जो अध्यापक स्कूल में पहुंच चुके थे वह अपना माथा पकड़कर बैठ गए क्योंकि आज सोमवार था सोमवार के दिन बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में फल वितरण होता है अधिकांश अध्यापक फल की खरीद कर चुके थे ऐसी दशा में फलों का क्या किया जाए यह सोंच में पड़ गए अंततः ऐसे अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को फल वितरण करने के उपरांत विद्यालय बंद कर दिए इस अफरा तफरी के माहौल में एक बात तो तय है की अधिकारियों को समय रहते मौसम विभाग के अलर्ट के चलते अवकाश की घोषणा पूर्व में ही कर देनी चाहिए थी जनपद में शनिवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है तो ऐसी दशा में यदि कोई आदेश समय से हो जाता तो अध्यापकों में ऐसी अफरा-तफरी का माहौल न होता।

whatsapp whatsapp