Skip to content
बरेली- रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को विश्व शक्तियों द्वारा रोकने की अपील करते हुए विकल्प संस्था ने शिवाजी चौक से शहीद चौक तक एक शांति मार्च निकाला तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना और ये संदेश दिया की युद्ध नही बुद्ध चाहिए।
शिक्षिका निशा पाल ने कहा युद्ध के परिणामस्वरूप न केवल लोगों की जान जाती है बल्कि पूरे विश्व को किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है।
पार्षद एवं शहर विधानसभा प्रत्याशी श्री राजेश अग्रवाल जी ने विकल्प संस्था की इस शुरुआत की प्रशंसा करते हुए पूरे शहर से आवाहन किया की जन दबाव बनाने के लिए बरेली की सभी संस्थाओं और नागरिकों को मिलकर एक बड़ा मार्च निकालने की आवश्यकता है जिसकी गूंज दूर तक जाए। मार्च के संयोजक विकल्प संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने कहा हम गांधीवादी युद्ध को तुरंत रोकने और बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करने की अपील करते हैं ताकि हम शांति का जीवन जी सकें और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक शांत और स्वस्थ मंच तैयार कर सकें।रशिया और यूक्रेन की वर्तमान बिगड़ती हुई परिस्थितियों को देखते हुए हम महात्मा गांधी जी के संदेश अहिंसा,प्रेम,करुणा,शांति को पूरे विश्व में फैलाना चाहते है आज पूरे विश्व को इन विचारो पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम मैं डॉ सुचित्रा डे गजेंद्र पांडे पंडित हरिओम गौतम सुनील खत्री ने भी शांति की अपील की। कार्यक्रम में भोले की पाठशाला के बच्चों करिश्मा एलीन नव्या अनमोल दीक्षा आकांक्षा वैष्णवी नंदिनी आदि बहुत सारे बच्चों ने सहभाग किया और हमें पढ़ाओ लिखाओ आगे बढ़ाओ- लड़ो मत लड़ो मत का नारा दिया।