Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

हार्ट अटैक से शिक्षा मित्र की मृत्यु

शिक्षामित्र संगठन के लोगों ने की संवेदना व्यक्त, परिवार को आर्थिक सहायता देने की की मांग

whatsapp    

बदायूं- सत्यवीर सिह , प्रा० वि० नगरिया अभय विकास क्षेत्र म्याऊ, जनपद बदायूँ मे शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे म्याऊँ ब्लाक के ग्राम चंगासी के निवासी थे। जुलाई 2017 में शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद से ही मानसिक अवसाद में रहनें लगे थे , इससे पहले भी दो बार हृदय घात हो चुका था , हार्ट की समस्या से पीड़ित थे , आर्थिक समस्या के चलते सही से अपना इलाज नहीं करा पाये थे । दिनांक 24 - 05 - 22 की रात को अचानक ह्रदय गति रुकने से उनका निधन हो गया । आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी , स्कूल समय के बाद मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे । सत्यवीर के चार बच्चे हैं संध्या (10 बर्ष), करन (8) साधना ( 5) सबसे छोटी बेटी शिखा (2) बर्ष की है । उनकी मृत्यु के बाद परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है। अन्तिम संस्कार  रामगंगा के चितरी घाट पर किया गया ।

 

  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला सचिव धर्मपाल  सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी श्याम निवास के साथ जगत पाल सिंह , सुरेन्द्र पाल, कुँवर पाल ,संजय सिंह,विशुनु कुमार ,राकेश कुमार , ओमपाल सिंह ,जय वीर सिंह प्र०अ० आदि अनेक लोगों ने उनके घर पर पहुँच कर परिवार के सदस्यों को धैर्य बंधाया । सरकार और शिक्षा विभाग से उनके परिवार के कल्याण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की ।

whatsapp whatsapp