Skip to content
सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
बरेली- जनपद बरेली विकास क्षेत्र क्यारा की न्याय पंचायत क्यारा की खेलकूद प्रतियोगिता आज प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर रामदयाल के खेल प्रांगण में संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ न्याय पंचायत क्यारा खेल प्रभारी सुरेश कुमार तथा व्यायाम शिक्षक महावीर प्रसाद सुंदर लाल सागर विनोद कुमार रेनू गुप्ता , सपना वर्मा आदि आदि के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि किया गया।
आज न्याय पंचायत क्यारा के समस्त प्राथमिक विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर रामदयाल ओवरऑल चैंपियन रहा।
प्रतियोगिता का रिजल्ट निम्न प्रकार से रहा।
बालक वर्ग 50 मीटर दौड़
50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शगुन क्यारा से प्रथम रहा वहीं छोटू शर्मा जल्लापुर द्वितीय एवं कौशल मानपुर चिकटिया से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ बालक वर्ग
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नैतिक ने प्राथमिक विद्यालय क्यारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शिवम प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर रामदयाल ने द्वितीय, अनमोल मानपुर चिकटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग
200 मीटर दौड़ में प्रियांशु क्यारा, मोहित जल्लापुए, अनुज मानपुर चिकटिया ने प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ बालक वर्ग
400मी. दौड़ में हरिओम जल्लापुर, शिवांश क्यारा, संजय बरकलीगंज ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद प्रतियोगिता
लंबी कूद प्रतियोगिता में
राहुल बारीनगला, मोहित जल्लापुर, शिवांश क्यारा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता
कबड्डी प्रतियोगिता में जल्लापुर प्रथम, क्यारा सेकंड स्थान पर रहा
खो खो प्रतियोगिता
प्राथमिक स्तर को-को प्रतियोगिता मे प्राथमिक विद्यालय क्यारा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कया वहीं प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अगर बालिका वर्ग प्रतियोगिताओं की बात करें तो 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अनिका प्राथमिक विद्यालय क्यारा, सुरभि प्राथमिक विद्यालय बारीनगला नेहा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर रमदयाल ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में विकाशी प्राथमिक विद्यालय क्यारा, प्राची प्राथमिक विद्यालय बरी नगला , मोनिका प्राथमिक विद्यालय बरकलीगंज ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में होली प्राथमिक विद्यालय जलपुर उन्नति प्राथमिक विद्यालय क्यारा सोनी प्राथमिक विद्यालय बारीनगला ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में राधा जलालपुर रामदयाल, मानवी प्राथमिक विद्यालय क्यारा, मोनिका प्राथमिक विद्यालय बरकलीगंज ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
लंबी कूद बालिका वर्ग में राधा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर रामदयाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सुरभि प्राथमिक विद्यालय बरी नगला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, राशि प्राथमिक विद्यालय क्यारा ने तृतीय स्थान प्राप्त कया

बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर रामदयाल प्रथम स्थान पर रहा वहीं प्राथमिक विद्यालय क्यारा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खो खो प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय क्यारा प्रथम स्थान पर रहा जल्लापुर रामदयाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता निष्पक्ष एवं शांतपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। विजेता/उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर के प्रधानाध्यापक महावीर प्रसाद और समस्त स्टाफ का बहुत बहुत आभार जिन्होंने इतनी सुंदर खेल प्रतियोगिता की व्यवस्था साथ ही सभी छात्र और शिक्षक साथियों के लिए भोजन व्यवस्था की। कार्यक्रम को सफल बनाने एवम निर्णायक की भूमिका निभाने वाले साथी मनोहर लाल सागर, रेनू , रेखा रानी सूरज मौर्य , विजय सिंह, शैलेश सिंह , विजय कुमार अग्रवाल , नीरू जायसवाल , कल्पना चौहान , नीरजकुमार, भारत बाबू , सुमित कुमार बलवीर सिंह, प्रदीप कुमार मथुरिया, शिखर शर्मा, अशोक गुर्जर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षामित्र अनुदेशकों का सहयोग रहा।