Skip to content
रतिगढ़- शिक्षक का ट्रांसफर क्या हुआ कि शिक्षक से लिपटकर रो पड़े विद्यार्थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वह अचानक ही बोल पड़ा कि शिक्षक हो तो ऐसा। माता पिता के बाद बच्चों का शिक्षक से गहरा रिश्ता होता है छात्रों का शिक्षक से कितना लगाव होता है यह बृहस्पतिवार को चकिया के कंपोजिट विद्यालय रातीगड़ में देखने को मिला, यहां तबादले के बाद जा रहे शिक्षक सुरेंद्र बघेल के गले से लिपट कर बच्चे फफक फफक कर रोने लगे। रोते हुए बच्चे कहने लगे हमें छोड़ कर मत जाइए सर, शिक्षक की विदाई का यह दृश्य देखकर आसपास के मौजूद हर व्यक्ति की आंख भर आई आप भी देखिए शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच के के रिश्ते का यह नजारा।