Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को लेकर ग्रामवासियों को किया जागरूक

whatsapp    

बरेली - राज्य पेयजल एवम् स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ कि संस्था विंग्स कि टीमों के द्वारा जनजारुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है विकास खंड फरीदपुर के ग्राम पंचायत करपिया खुर्द में आई  हुई टीम सोशल मैपिंग के माध्यम से जनसमुदाय के बीच में प्रशिक्षक सचिन सागर ने सोशल मैपिंग का कार्यक्रम करते हुए लोगों को यह बताया गया कि गंदगी हमारे घरों तक कैसे आती है ग्राम पंचायत में उपस्थित  ग्राम प्रधान ने कार्यक्रम कि समीक्षा लेते हुऐ यह बताया कि हमे पेयजल को प्रदुषित नही करना चाहिए साथ ही साथ यह भी बताया गया कि जल का संचयन करे क्योंकि हम जल को कृत्रिम रूप से नही बना सकते हैं इसको  संचयन और संरक्षण के माध्यम से ही बचा सकते हैं  हम जल का संरक्षण नहीं करेगें तो हमारी आने वाली पीढ़ी पानी को लेकर बहुत सारी समस्यो से सामना करेगी पहले लोग झीलों का तालाबों का पानी पीते थे और उसको भी साफ माना जाता था लेकीन आज के दौर में हर जगह पानी प्रदुषित होता जा रहा है हमे अपने दैनिक दिनचर्या में सुधार करना बहुत जरूरी हैं साथ ही साथ लोगों को यह बताया गया  सरकार कि मंशा हैं कि 2024 तक प्रत्येक घरों में पाइप लाईन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाना है


इस दौरान टीम के सदस्य गण जिला  समन्वयक अब्दुल अजीज एडीपीसी अरूण विश्वकर्मा, प्रिंस यादव अजय विश्वकर्म टीम संचालक महावीर , मीडिया प्रभारी पंकज पटेल तथा ग्राम पंचायत में समूह कि महिलाएं और ग्राम पंचायत के सम्मानित जनमानस  भी उपस्थित रहें।

whatsapp whatsapp