Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

एनसीसी कैंप में कैडेट सीख रहे हैं एकता और अनुशासन का पाठ

राजश्री इंस्टीट्यूट रिठौरा में चल रहा है 21वीं वाहिनी का एनसीसी कैंप

whatsapp    

सुभाष चौधरी

बरेली- 27 जुलाई 2022। 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी रिठौरा में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को सेना के अधिकारियों द्वारा एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है। 

कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी ने बताया कि कैंप में सेना के अधिकारियों की देखरेख में फायरिंग एवं ड्रिल का अभ्यास कराया गया। कैंप में थल सैनिक कैंप के लिए कैडेटों को तैयार किया जा रहा है। कैंप में बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बिजनौर, धामपुर एवं अमरोहा स्थित वाहिनियों के 410 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। 


कैंप में सेना पदक प्राप्त कर्नल सुधांशु दीक्षित, लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव सिरोही, सूबेदार मेजर आनंद सिंह, डॉ अंचल अहेरी, कैप्टन एसके सिंह, अजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सूबेदार सुनील छेत्री, सूबेदार सुरेंद्र कुमार, टीकाराम शर्मा, तंजीम अहमद, आशु खत्री, हवलदार अजय पाल, हवलदार सुभाष चंद्रा एवं हवलदार जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp