Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शासन की मंशा पर बट्टा लगा रहा जनपद का बीएसए कार्यालय

अप्रैल माह का मानदेय नहीं मिला शिक्षामित्रों को प्रदर्शन की चेतावनी

whatsapp    

बरेली- जनपद बरेली में इन दिनों शिक्षामित्र ऐसी स्थिति में हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा की क्या करें और क्या न करें।

बरेली जनपद में लगभग 3100 शिक्षामित्र बेसिक के प्राइमरी विद्यालयों में कार्यरत हैं जनपद में शिक्षामित्रों के अप्रैल माह का मानदेय अभी तक नहीं आया है इसको लेकर आज शहर में एक बैठक का आयोजन आम शिक्षा मित्र के द्वारा किया गया जिसमें कई शिक्षामित्र उपस्थित रहे बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षामित्रों का मानदेय हर माह की 7 तारीख तक शिक्षामित्रों के खाते में पहुंच जाना चाहिए परंतु अप्रैल माह का मानदेय भी  25 मई तक शिक्षामित्रों के खाते में नहीं पहुंचा जिसके कारण शिक्षामित्रों में रोष है  अगर ऐसा नहीं होता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी छुट्टी पर चले जाते हैं बगैर जरूरी कागजातों पर हस्ताक्षर करने से पहले अभी भी जबकि पूरा मई माह निकलने को आया है मानदेय मात्र 10000 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देने में असमर्थ है

इसको लेकर सभी शिक्षामित्र जिला संरक्षक व पूर्व जिला अध्यक्ष के पी सिंह के नेतृत्व में सोमवार को मानदेय ना आने की दशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव करेंगे इस बैठक में मुख्य रूप सूरज सक्सेना, अचल सक्सेना, धर्मेंद्र पटेल, राम रतन, अजय पाल सिंह, महिमा सिंह, पूजा सिंह, महिमा सक्सेना, विजय सिंह, आशा रानी, जमुना वती, शिल्पी भटनागर, वेद कुमारी, वर्षा शर्मा, खेतल राम, चरण सिंह आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp