Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

वन वीक वन थीम के अंतर्गत वृक्षारोपण कर बनाई गई क्यारियां

सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी

whatsapp    

बरेली- बरेली के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में वन वीक वन थीम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है इसी कड़ी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरसिया में वृक्षारोपण किया गया और पूर्व में वृक्षारोपण किए गए पौधों को पानी दिया गया और उनकी क्यारियां बनाई गई। 


साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई और अपील की गई की सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें प्लास्टिक के चम्मच, कांटे स्टिक आदि ऐसी विभिन्न प्लास्टिक से बने उत्पाद आते हैं जो एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाते हैं उनका इस्तेमाल बिल्कुल ना किया जाए प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए हमें प्लास्टिक से बने उत्पादों पॉलिथीन आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए घर से जब बाजार जाएं तो साथ में कपड़े का थैला लेकर जाना चाहिए। इस दौरान योगेंद्र कुमार, सरिता रानी, अंशु अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव, नेहा सिंह मौजूद रहे।


पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीनगला में डॉ विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में वन वीक वन थीम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा किचन गार्डन हेतु क्यारियों का निर्माण किया गया। 

whatsapp whatsapp