Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शहीद दिवस पर विकल्प संस्था द्वारा शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को दी गई श्रद्धांजलि

पार्क में खेल रहे बच्चों को शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के जीवन से परिचय कराया

whatsapp    

बरेली- शहीद दिवस पर विकल्प संस्था द्वारा शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को दी गई श्रद्धांजलि

विकल्प संस्था ने आज बरेली के एकमात्र भगत सिंह पार्क मॉडल टाउन में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आज ही के दिन शहीद हुए भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को अपनी श्रद्धांजलि दी। संस्था अध्यक्ष राज नारायण ने भगत सिंह पार्क में खेल रहे 60 से अधिक बच्चों को उन्होंने 10 मिनट अपना खेल रोककर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आमंत्रित किया जब उन्होंने खेल रहे युवाओं और बच्चों से भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की शहादत के बारे में सवाल किए तो बच्चे इन सब बातों से अनभिज्ञ लगे इस पर राज नारायण ने सबको भगत सिंह के बचपन की कहानियां सुनाई और युवाओं को जोश दिलाते हुए आव्हान किया की आज हम स्वतंत्र भी हैं और हमारे अंदर भगत सिंह जिंदा भी हैं इस बात का प्रमाण देने के लिए घरों से बाहर निकले अपनी आसक्ति की बेड़ियों को तोड़ें, और शहीद-ए-आजम की हसरतों को पूरा करने के लिए उनके सपनों का और अंततोगत्वा अपने सपनों का भारत बनाने के लिए इंकलाब_जिंदाबाद का नारा बुलंद करें। जहां कहीं भी शोषण अन्याय भ्रष्टाचार असमानता सामाजिक कुरीतियां जल की बर्बादी और पर्यावरण से खिलवाड़ होता देखें भगत सिंह वाले अंदाज़ से उसके खिलाफ आवाज उठाएं संघर्ष करें यही उनकी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

whatsapp whatsapp