Skip to content
बिजनौर- आज दिनांक 17/06/2022 को शिक्षामित्र शिक्षक संघ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के प्रांगण मे प्रदेश उप महामंत्री सुचित मलिक की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष संजीव चौधरी के संचालन मे दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई। 
बैठक मे वक्ताओं द्वारा दिनांक 16/06/2022 को शिक्षामित्र संविदा को लेकर जारी संशोधित शासनादेश का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग करते हुए शिक्षामित्रों की संविदा 11 माह 29 दिन करने की मांग की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उप महामंत्री सुचित मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा संशोधित शासनादेश मे 15 दिन शीतकालीन अवकाश का मानदेय काट कर जून माह मे 16 से 30 जून देने का आदेश निर्गत किया है जो सरासर अन्याय है। इससे शिक्षामित्रों की संविदा मे बर्ष मे दो बार सर्विस ब्रेक लगेगा जो कि संविदा नियमो के विरुद्ध है। दूसरी ओर शिक्षामित्र की नवीनीकरण प्रक्रिया बर्ष 2008 से स्वतः नवीनीकरण की है , उसको भी आंशिक रूप से प्रभावित करने का प्रयास किया गया , इससे प्रदेश के शिक्षामित्रों मे भारी रोष व्याप्त है। संगठन सरकार की इस हठधर्मिता का विरोध करता है तथा शासन से ये शासनादेश अविलम्ब वापस लेने का आग्रह करते हुए शिक्षामित्रों को स्थाई शिक्षको के समान वेतन एवं अन्य सुविधाऐं देने की मांग करता है।
इस अवसर पर संजीव डबास, शैलेन्द्र, राजवीर सिंह, विपिन चौधरी, जयपाल सिंह, मनोज कुमार, सुमन देवी, अंजिता देवी, चारू राणा, संजू राणा, विनिता देवी, पूनम देवी, रीता देवी, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित हुए।