Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

शिक्षामित्रों को उत्तराखंड राज्य की तर्ज पर बनाया जाए सहायक अध्यापक : मलिक

शिक्षामित्रो को भी मिले अन्तर्जनपदीय एवं जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा

whatsapp    

बिजनौर- आज शिक्षामित्र शिक्षक संघ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक दोपहर 12 बजे ऐजाज अली हॉल बिजनौर मे मण्डल अध्यक्ष संजीव डबास की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री ब्रजपाल सिंह के संचालन मे आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उप महामंत्री सुचित मलिक ने कहा कि प्रदेश के शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों मे लगभग 22 बर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे है परंतु शिक्षामित्रों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, आज तक किसी ने भी इनकी सुध लेने का प्रयास नही किया। शिक्षामित्रों को आज भी मानदेय मात्र 10000 रुपये महीने दिया जाता जो कि एक दैनिक मजदूर की आमदनी से भी कम है। प्रदेश के लगभग 8000 शिक्षामित्र आत्महत्या, मानसिक अवसाद एवं गम्भीर बीमारियो से जूझते हुए काल के गाल मे समा गए परंतु न तो सरकार, न विभाग और न ही समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा शिक्षामित्रों के लिए संवेदना जागी। 

प्रदेश उप महामंत्री सुचित मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करे ताकि शिक्षामित्र भी अपने परिवार का पालन-पोषण ठीक प्रकार से कर सकें। उन्होने कहा कि प्रदेश से सटा राज्य उत्तराखंड मे टीईटी पास शिक्षामित्र अध्यापक बनाये जा चुके है जबकि शिक्षामित्र योजना प्रारम्भ होने के समय दोनो राज्य एक ही थे। अतः उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रो के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ?

उन्होने प्रदेश सरकार से टीईटी पास शिक्षामित्रो को उत्तराखंड राज्य की तर्ज पर सहायक अध्यापक बनाने , शेष सभी प्रशिक्षित शिक्षामित्रो के लिए शिक्षामित्र पद को स्थायी करते हुए सेवा नियमावली बनाकर उचित वेतनमान देने, तत्काल राहत देते हुए शिक्षामित्र मानदेय अन्य राज्यो की भांति कम से कम 25000 करने , महिला शिक्षामित्रों को अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा देने, मूल विधालय वापसी का एक अवसर और दिए जाने, मृतक शिक्षामित्र  परिवारों को आर्थिक सहायता देने व आश्रित को नौकरी देने आदि समस्याओं का निदान किया जाए।

जिलाध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि संगठन शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और प्रयासरत है 23 मई से प्रदेश संगठन पुनः लखनऊ मे उपस्थित होकर शिक्षामित्रों के लिए कार्य करेगा । उन्होने शिक्षामित्रों से अपील की कि संगठन को तन-मन-धन से सहयोग कर मजबूत बनायें। उन्होने शिक्षामित्रों से आह्वान किया कि शिक्षामित्र हित मे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ को सहयोग प्रदान करे।

बैठक को अमित चौधरी, वन्दना शर्मा, रूमा, पवन गोलियांन, धर्मेंद्र सिंह अहलावत, श्रवण कुमार, प्रदीप भाटी,शिवानी त्यागी, चारूराणा, निश्चिंत राजपूत, मगन बिहारी लाल, तेजपाल सिंह, राकेश वालियान आदि ने सम्बोधित किया।

whatsapp whatsapp