Skip to content
कपिल यादव ब्यूरो चीफ बरेली
बरेली। बुधवार को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने जे एण्ड ए ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट ने विकास खण्ड बहेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्थापित हेल्थ एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है। इसमे बीपी, शुगर, थाइरायड, मलेरिया, टाइफाइड बुखार आदि की जांच की जाएगी। जिसकी रिपोर्ट शत प्रतिशत सही होगी। उन्होने कहा कि हेल्थ एटीएम की स्थापना का मुख्य उदृदेश्य विभिन्न प्रकार की जांचों को स्थानीय स्तर पर लोगों तक पहुंचा बनाने का है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों को जिन जांचों के लिये मीलों दूर जाना पड़ता था अब वह सभी जांचें हेल्थ एटीएम के माध्यम से सम्बन्धित सीएचसी तथा पीएचसी मे हो सकती है। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम के माध्यम से चिकित्सकों के द्वारा शीघ्र जांच की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम को समस्त सीएचसी तथा पीएचसी में अभियान के तहत लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद के सभी सीएचसी तथा पीएचसी पर भी अधिक से अधिक हेल्थ एटीएम की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक बरेली जनपद की 07 सीएचसी व पीएचसी पर हेल्थ एटीएम की स्थापना की जा चुकी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।