Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आज मीरगंज ब्लॉक में 16 किलोमीटर चली

whatsapp    

बरेली - जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत सुबह 11 बजे ब्लाक मीरगंज के ग्राम नगरिया कल्याणपुर से हुई। ग्राम नगरिया कल्याणपुर से होते हुए सिंधौली सिल्लापुर, मंडनपुर, नगरिया सादात से होते हुए नगर पंचायत मीरगंज में समापन शाम को 6 बजे हुआ ।

आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के यात्री लगभग 16 किलोमीटर तक पैदल चले ।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत ग्राम सिंधौली के बगिया चौक में एक सभा का आयोजन हुआ। सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जनता को मौजूदा हालात से अवगत कराते हुए आगामी 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी की नीतियों से भी अवगत कराया। इस दौरान मीरगंज चेयरमैन इल्यास अंसारी ने कहा देश वर्तमान हालात बहुत ही खराब हैं मौजूदा सरकार में गरीब और अमीर के बीच की खाई निरन्तर बढ़ती जा रही है महंगाई चरम सीमा पर जा पहुंची है। रोजमर्रा के सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं। गरीवों का जीवनयापन मुश्किल हो गया है। इस हालात से निपटने के लिये आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है कांग्रेस ही आम आदमी का दर्द समझती है।

बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा पहलू हाथ से हाथ जोड़ो अभियान है जो सफलता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को धीरे धीरे मिलना शुरू हुई है उससे लग रहा है कि आने वाले समय में एक बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है आज हर वर्ग लगातार बढ़ रही महंगाई ,युवा वर्ग बेरोजगारी, व्यापारी वर्ग तरह-तरह के टैक्स आदि से परेशान है देश और प्रदेश की जनता अब यह समझ चुकी है कि उनको सिर्फ सपने दिखाए गए और बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया गया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के माध्यम से भाजपा सरकार की तमाम विफलताओं को जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता के संदेशों को घर घर तक पहुंचाने का एक महा अभियान हाथ से हाथ जोड़ो अभियान है जिसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से सीधे संवाद बना रहे हैं ।


उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला महासचिव सूर्य गांधी, जिलाउपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुराद बेग, जिला सचिव रामपाल माली, जिला सचिव संजीव शर्मा, एडवोकेट नदीम अख्तर,ब्लाक अध्यक्ष छेदा लाल गुर्जर, तोययब अली अंसारी, अकरम सैफी, ज़हीर अंसारी, मो. शफी, गफ्फार खान, बब्बन खान, मुकीम, ज़ाहिद, जाकिर अल्वी, छोटे खान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp