Skip to content
बरेली- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देने के लिए विकल्प संस्था मुस्लिम बच्चों को उनके मोहल्लों में जाकर होली का महत्व बताते हैं एवं उन बच्चों और उनके परिवारजनों के साथ फूलों की होली खेलते हैं।

आज का कार्यक्रम आयोजन फैय्याज बिल्डिंग बानखाना में प्यारी बच्ची हुमा के निमंत्रण पर उसके घर के पास उसके साथ ही बच्चों के साथ किया गया जिसमें मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों महिलाओं युवाओं तथा बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। संस्था अध्यक्ष राज नारायण में सबसे पहले अपने साथ आए भोले की पाठशाला के बच्चों तथा सौगात की बालिकाओं के साथ सारे मोहल्ले के लोगों पर फूलों की वर्षा की अपने साथ के बच्चों से दोस्ती की और उन्हें होली का उपहार दिया । राज नारायण जी ने सब को संबोधित करते हुए कहा के हमें एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर पूरे सद्भाव के साथ मनाना चाहिए इससे ही देश आगे बढ़ेगा और आपस का वैमनस्य कम होगा। कार्यक्रम का संचालन बेवी हुमा ने किया। करिश्मा चांदनी हर्षिता अनुष्का दीक्षा अनमोल का सहयोग रहा
